Masala Soda Shikanji Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
नींबू – 1Lemon – 1
पानी – 2 कपWater – 2 cup
शक्कर – 4 टेबलस्पूनSugar – 4 tsp
काला नमक – ½ चम्मचBlack salt – ½ tsp
काली मिर्च पाउडर – ½ चम्मचBlack pepper powder – ½ tsp
चाट मसाला – ½ चम्मचChat masala – ½ tsp
पुदीना पत्तियांMint leaves
सोडा बोतल – 1Soda bottle – 1

 

मसाला सोडा शिकंजी बनाने की विधि

गर्मियों के दिनों में खुद को रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है. और इसी लिए हम आज आपके लिए एक ऐसी रेसिपी ले कर आये है जिसे पीते  ही आप एकदम ताज़ा महसूस करोगे.

आज की रेसिपी का नाम है मसाला सोडा शिकंजी. यह गर्मियों में पिने वाला बहुत लोकप्रिय पेय है. और इसे बनाना भी बहुत आसान है.

तो चलिए बनाते है आपको रिफ्रेश करने वाली मसाला सोडा शिकंजी.

  1. मसाला सोडा शिकंजी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में नींबू का रस निकल लीजिये.
  2. नींबू के रस में शक्कर, काला नमक, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला डाल दीजिये.
  3. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि शक्कर और मसाले पूरी तरह घुल जाये.
  4. अब इस मिश्रण में पानी डालें और फिर से अच्छी तरह से मिला लीजिये.
  5. अब एक गिलास में ठंडा पानी डालें और उसमें तैयार किया गया मिश्रण मिला लीजिये.
  6. अब सोडा वॉटर की बोतल लीजिये और ठंडा सोडा वॉटर धीरे-धीरे गिलास में डाल दीजिये.
  7. ध्यान दें कि सोडा वॉटर ग्लास में धीरे-धीरे डालिये.
  8. अब इन्हे अच्छी तरह से मिला लीजिये ताकि सभी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाये.
  9. मसाला सोडा शिकंजी तैयार है.

यह मसाला सोडा शिकंजी बहुत रिफ्रेशिंग होती है जो गर्मियों में ताजगी लाने के लिए मजेदार विकल्प है, इसे तुरंत ठंडा ठंडा सर्व करिये.

 

 

Preparation Method of Masala Soda Shikanji

It is very important to keep yourself refreshed and hydrated during summers. And that’s why today we have come up with such a recipe for you, which will make you feel completely fresh as soon as you drink it.

The name of today’s recipe is Masala Soda Shikanji. It is a very popular summer drink. And it is also very easy to make.

So let’s make Masala Soda Shikanji that refreshes you.

  1. To make Masala Soda Shikanji, first take out lemon juice in a big bowl.
  2. Add sugar, black salt, black pepper powder, chaat masala to the lemon juice.
  3. Mix this mixture well so that the sugar and spices dissolve completely.
  4. Now add water to this mixture and mix it well again.
  5. Now pour cold water in a glass and mix the prepared mixture in it.
  6. Now take a bottle of soda water and slowly pour the cold soda water into the glass.
  7. Note that pour soda slowly into the glass.
  8. Now mix them well so that all the ingredients get mixed well.
  9. Masala Soda Shikanji is ready.

This Masala Soda Shikanji is very refreshing, which is a very nice option to bring freshness in summer. Serve it immediately chilled.

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcast