Best Vegetable Sandwich Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
ब्रेड – 8 स्लाइसBread – 8 slices
आलू – 1 (उबले और कटे हुए)Potato – 1 (boiled and chopped)
टमाटर – 1 (कटा हुआ)Tomato – 1 (chopped)
खीरा – 1 (पतला कटा हुआ)Cucumber – 1 (thinly sliced)
शिमला मिर्च – 1 (पतली कटी हुई)Capsicum – 1 (thinly chopped)
प्याज – 1 (पतला कटा हुआ)Onion – 1 (thinly chopped)
मेयोनेज़ – 4 बड़े चम्मचMayonnaise – 4 tbsp
सरसों की चटनी – 2 बड़े चम्मचMustard sauce – 2 tbsp
नमक – आवश्यकतानुसारSalt – as required
काली मिर्च – आवश्यकतानुसारBlack pepper – as required
बटर – आवश्यकतानुसारButter – as required
चीज़ स्लाइस – 4Cheese slice – 4

वेज सैंडविच बनाने की विधि

वेजिटेबल सैंडविच स्नैक्स में खाने के लिए बेहतरीन विकल्प है. और मजे की बात यह है की इसे आप अपने हिसाब से बना सकते हो. इसे बनाना बेहद आसान है और खाने में भी यह स्वादिष्ट लगता है.

जब भी आपको भूक लगी हो और कुछ बनाने का मन ना हो तो आप इसे झट से बना कर खा सकते हो.

तो चलिए देखते है यह वेजिटेबल सैंडविच बनाने की एकदम आसान रेसिपी.

  1. आलू को उबाल कर पतला पतला काट लीजिये.
  2. टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च और लाल प्याज को पतला-पतला काट लें.
  3. अब एक छोटे कटोरे में मेयोनेज़ और सरसों की चटनी मिलाएं.
  4. इसमें एक चुटकी नमक और काली मिर्च डालें.
  5. ब्रेड पर लगाने के लिए इस चटनी का इस्तेमाल कीजिये.
  6. अब सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड के दो स्लाइस लें. प्रत्येक स्लाइस के एक तरफ बटर  की एक पतली परत फैलाएं.
  7. एक स्लाइस के के ऊपर अभी बनाया हुआ सॉस फैलाएं.
  8. सॉस से ढके हुए स्लाइस पर आलू के स्लाइस की एक परत रखें.
  9. टमाटर के स्लाइस, खीरे के स्लाइस, शिमला मिर्च के स्लाइस, प्याज के स्लाइस और सलाद के पत्तों की एक परत जोड़ें.
  10. अब ब्रेड का दूसरा टुकड़ा ऊपर रखें, बटर लगा भाग बाहर की ओर रखें.
  11. आप सैंडविच को ऐसे ही सर्व कर सकते हो. या इसे आधा या चौथाई भाग में काट सकते हैं.
  12. अब ब्रेड के बचे हुए स्लाइस के लिए भी यही प्रक्रिया दोहराएँ.

स्वादिष्ट वेजिटेबल सैंडविच का मजा लीजिये. वेजिटेबल सैंडविच को अपनी पसंदीदा सब्जियों, स्प्रेड और अतिरिक्त टॉपिंग जैसे केच अप, अचार के साथ सर्व करें। यह एक संतोषजनक भोजन है जो दोपहर के भोजन या त्वरित और आसान डिनर के विकल्प के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

 

 

Vegetable Sandwich Recipe

Vegetable sandwich is a great option to eat as a snack. And the interesting thing is that you can make it as per your choice. It is very easy to make and tastes delicious.

Whenever you are hungry and don’t feel like making anything, you can make it quickly and eat it.

So let’s see this very easy recipe for making vegetable sandwich.

  1. Boil the potatoes and cut them thinly.
  2. Thinly chop tomato, cucumber, capsicum and red onion.
  3. Now mix mayonnaise and mustard chutney in a small bowl.
  4. Add a pinch of salt and black pepper to it.
  5. Use this chutney to apply on bread.
  6. Now to make sandwich, take two slices of bread. Spread a thin layer of butter on one side of each slice.
  7. Spread the sauce just prepared on one slice.
  8. Place a layer of potato slices on the sauce covered slices.
  9. Add a layer of tomato slices, cucumber slices, capsicum slices, onion slices and lettuce leaves.
  10. Now place the second piece of bread on top, with the buttered part facing outside.
  11. You can serve the sandwich just like that. Or you can cut it into halves or quarters.
  12. Now repeat the same process for the remaining slices of bread.

Enjoy delicious vegetable sandwich. Serve vegetable sandwiches with your favorite vegetables, spreads and additional toppings like ketchup, pickles. This is a satisfying meal that is perfect for lunch or a quick and easy dinner option.

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcast