आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
सैंडविच ब्रेड 4Sandwich bread 4
बटर 2 चम्मचButter 2 tbsp
चीज ½ कप (कद्दूकस किया हुआ)Cheese ½ cup (grated)
मिक्स हर्ब्स ½ छोटा चम्मचMix herbs ½ tsp
रेड चिली फ्लेक्स ½ छोटा चम्मचRed chili flex ½ tsp
लहसुन का पेस्ट ½ छोटा चम्मचGarlic paste ½ tsp

 

चीज गार्लिक ब्रेड बनाने की विधि

चीज़ गार्लिक ब्रेड यह स्नैक्स में या जब आपको हलकी फुलकी भूक लग रही हो तब खाने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है. यह बड़ी ही आसानी से और झट से बन जाती है. और स्वाद में भी यह बहुत बढ़िया लगती है.

इसे बनाने के लिए आप किसी भी तरह की ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते हो. और बची हुई सामग्रियां भी बड़ी आसानी से आपको घर में मिल जाएगी.

तो आइये देखते है यह स्वादिष्ट चीज़ गार्लिक ब्रेड बनाने की रेसिपी.

 

  1. चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए एक बाउल ले कर उसमे बटर, मिक्स हर्ब्स, रेड चिली फ्लेक्स और लहसुन का पेस्ट डाल कर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.
  2. ब्रेड पर लगाने के लिए बटर का पेस्ट तैयार है.
  3. अब एक ब्रेड लीजिए और उसके ऊपर चम्मच की सहायता से थोड़ा बटर का पेस्ट लगा कर पूरे ब्रेड पर अच्छे से फैला दीजिए.
  4. फिर उस पर कद्दूकस किया हुआ चीज ब्रेड पर फैलाइए.
  5. अब तवे को गैस पर गर्म कीजिए.
  6. फिर उस पर थोड़ा बटर डालिए और तैयार किया हुआ ब्रेड तवे पर सेकने के लिए रख दीजिए.
  7. तवे को ढक्कन की सहायता से ढक कर ब्रेड को धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट तक सेकिए.
  8. 3 मिनट बाद ब्रेड सिक कर तैयार है.
  9. इसे एक प्लेट में निकाल लीजिए और चाकू की सहायता से इसे 2 या 3 भागो में काट लीजिए.
  10. इसी तरह सारे ब्रेड बना कर तैयार कर लीजिए.

 

चीज गार्लिक ब्रेड बन कर तैयार है. इसे एक प्लेट में निकाल कर गरम गरम सर्व कीजिए.

 

Cheese Garlic Bread Recipe

Cheese Garlic Bread is a great option to eat in a snack or when you are feeling light hungry. It is easily and quickly made at home. And it is very good in taste as well.

You can use any kind of bread to make it. And the remaining ingredients will be easily available in the house.

So let’s see the recipe for making delicious cheese garlic bread.

 

  1. To make cheese garlic bread, take a bowl, add butter, mix herbs, red chili flakes and garlic paste and mix all the ingredients well.
  2. Butter paste is ready to be applied on bread.
  3. Now take a bread and with the help of a spoon, apply a little butter paste and spread it well over the whole bread.
  4. Then spread grated cheese on it.
  5. Now heat the pan on the gas.
  6. Then put some butter on it and place the prepared bread on the griddle to roast.
  7. Cover the pan with a lid and bake the bread on low flame for 2 to 3 minutes.
  8. After 3 minutes the bread is ready.
  9. Take it out in a plate and cut it into 2 or 3 pieces with the help of a knife.
  10. Likewise prepare all the breads.

 

Cheese garlic bread is ready. Take it out in a plate and serve it hot.