आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
कॉर्न फ्लेक्स 2 कपCorn flakes 2 cup
मूंगफली के दाने ¼ कपGroundnut ¼ cup
दालवा 2 छोटे चम्मचDalwa 2 tsp
तेल 2 छोटे चम्मचOil 2 tsp
मीठा नीम 8 से 10 पत्तियांCurry leaves 8 to 10
नमक स्वादानुसारSalt as required
लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मचRed chili powder ½ tsp
हल्दी पाउडर ¼ छोटा चम्मचTurmeric powder ¼ tsp
चाट मसाला ½ छोटा चम्मचChat masala ½ tsp
शक्कर 1 छोटा चम्मचSugar 1 tsp

 

कॉर्न फ्लेक्स चिवड़ा बनाने की विधि

चिवड़ा कई तरह से और कई अलग अलग सामग्रियों का इस्तेमाल कर के बनाया जाता है. पर आज हम आपको कॉर्न फ्लैक्स का चिवड़ा कैसे बनाते है वह बताने वाले है. यह चिवड़ा खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. इसे आप अपने हिसाब से फीका तीखा बना सकते हो.

कॉर्न फ्लैक्स चिवड़ा स्नैक्स में खाने के लिए एक बहुत बेहतरीन विकल्प है. इसे आप शाम में चाय के साथ खा सकते हो या तो हलकी भूक लगने पर भी यह आप बना कर खा सकते हो. यह चिवड़ा बहुत जल्दी और बहुत आसानी से बन जाता है. बच्चे इसे खूप पसंद करेंगे.

 

  1. कॉर्न फ्लेक्स चिवड़ा बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल डाल कर उसे गर्म कीजिए.
  2. गर्म तेल में मूंगफली के दाने डाल कर उसे हल्का सुनहरा होने तक भूने.
  3. फिर उसे एक प्लेट में निकाल लीजिए कढ़ाई में दालवा डाल कर उसे भी आधा मिनट भून कर प्लेट में निकाल लीजिए.
  4. अब कढ़ाई में बचे हुए तेल में मीठा नीम की पत्तियां डालिए और गैस की आंच इस समय धीमी रखिए.
  5. अब उस तेल में मसाले जैसे नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, चाट मसाला डाल दीजिए.
  6. फिर उसमे कॉर्न फ्लेक्स डाल कर उसे सारे मसालों के साथ मिला लीजिए.
  7. फिर इसमें भूने हुए मूंगफली के दाने, दालवा और शक्कर डाल कर मिलाईये और गैस बंद कर दीजिए.

 

कॉर्न फ्लेक्स चिवड़ा बन कर तैयार है. इसे एक बाउल में निकाल लीजिए और पूरी तरह ठंडा होने पर एक डिब्बे में भर कर इसे आप 6 से 7 दिन तक स्टोर कर कर रख सकते है.

 

Preparation Method for Corn Flakes Chivda

Chivda is made in many ways and using many different ingredients. But today we are going to tell you how to make corn flakes chivda. This Chivda tastes vary delicious. You can make it spicy or less picy according to your taste.

Corn flakes chivda is an excellent choice for eating in snacks. You can eat it with tea in the evening, or you can eat it even after you feel a little hungry. This chivda is made very quickly and very easily. Children will like it.

 

  1. To make corn flakes chivda, add oil in a pan and heat it.
  2. Put groundnuts in hot oil and fry them till they turn light golden.
  3. Then take it out in a plate, put dalwa in the pan and fry it for half a minute and take it out in the plate.
  4. Now put curry leaves in the remaining oil in the pan and keep the flame on low.
  5. Now put spices like salt, red chili powder, turmeric powder, chaat masala in that oil.
  6. Then add corn flakes and mix it with all the spices.
  7. Then add roasted peanuts, dalwa and sugar, mix and turn off the gas.

 

Corn flakes Chivda is ready. Take it out in a bowl and after it cools completely, fill it in a box and store it for 6 to 7 days.