आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
ऑरेंज जूस 4 छोटे चम्मचOrange juice 4 tsp
ऑरेंज पल्प 3 छोटे चम्मचOrange pulp 3 tsp
पुदीने की पत्तियां 5 से 6Mint leaves 5 to 6
सुगर सिरप ½ छोटा चम्मचSugar syrup ½ tsp
काला नमक ¼ छोटा चम्मचBlack pepper ¼ tsp
सोडा 1 ग्लासSoda 1 glass
बर्फ के टुकड़े 2 से 3Ice cubes 2 to 3

 

ऑरेंज वर्जिन मोजितो बनाने की विधि

ऑरेंज वर्जिन मोजितो एक बहुत बढ़िया और शानदार पेय है. अगर आपके यहाँ कोई मेहमान आ जाते है, तो आप इसे झट से बना कर मेहमानो को दे सकते हो. उन्हें यह बहुत अच्छा लगेगा.

मोजितो में अक्सर अल्कोहोल डाला जाता है. पर हम इसे बिना अल्कोहोल के बनाने वाले है इसीलिए हम इसे वर्जिन मोजितो कहेंगे। मोजितो बनाने के कई अलग अलग तरीके है. और कई फ्लावर्स है जिनका इस्तेमाल कर के हम मोजितो बनाते है. पर आज हम ऑरेंज मोजितो बनाने वाले है.

तो आइये देखते है यह स्वादिष्ट ऑरेंज वर्जिन मोजितो बनाने की आसान रेसिपी.

 

  1. ऑरेंज वर्जिन मोजितो बनाने के लिए एक बाउल में ऑरेंज पल्प और पुदीने की पत्तियों को अच्छे से क्रश कर के उसे कांच के ग्लास में डालिए.
  2. फिर इसमें ऑरेंज जूस, सुगर सिरप, काला नमक और बर्फ के टुकड़े डाल कर अच्छे से मिलाएं.
  3. अब इसमें सोड़ा डाल कर एक छोटे चम्मच से सभी को मिला लीजिए.

 

ऑरेंज मोजितो बन कर तैयार है. इसपर पुदीने की पत्ती या ऑरेंज स्लाइस रख कर ठंडा ठंडा ऑरेंज मोजितो सर्व कीजिए.

 

Orange Virgin Mojito Recipe

Orange Virgin Mojito is a great drink. If any guests come to your place, you can make it quickly and give it to the guests. They will like it very much.

Alcohol is often added to the mojo. But as we are going to make it without alcohol, that’s why we will call it Virgin Mojito. There are many different ways to make Mojito. And there are many flavours that we use to make mojitos. But today we are going to make Orange Mojito.

So let’s see this easy recipe to make delicious Orange Virgin Mojito.

 

  1. To make Orange Virgin Mojito, crush the orange pulp and mint leaves in a bowl and put them in a glass.
  2. Then add orange juice, sugar syrup, black salt and ice cubes and mix well.
  3. Now add soda and mix it all with a small spoon.

 

Orange Mojito is ready. Put mint leaves or orange slices on it and serve chilled cold orange mojito.