Chocolate Banana Milkshake Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
केला 1Banana 1
दूध 1 कपMilk 1 cup
शक्कर 1 छोटा चम्मचSuger 1 tsp
चॉकलेट सिरप 2 छोटे चम्मचChocolate syrup 2 tsp
कोको पाउडर ¼ छोटा चम्मचCocoa powder ¼ tsp

 

चॉकलेट बनाना मिल्क शेक बनाने की विधि

चॉकलेट मिल्कशेक बच्चो में काफी पसंदीदा शेक है और यह होता भी बेहद टेस्टी भी. लेकिन अगर इसमें ट्विस्ट देने के लिए केले मिला दिए जाये तो इसका स्वाद तो बढ़ता ही है, यह और भी ज्यादा हैल्थी हो जाता है. आज हम बनाने जा रहे है चॉकलेट बनाना मिल्कशेक.

यह शेक बनाने में बहुत ही आसान है और बहुत जल्दी भी बन जाता है. अगर आप जिम जाते हो तो यह शेक आपके लिए बेहद फायदेमंद है. इसे आप जिम में वर्कआउट कर के आने के बाद पी सकते हो या फिर शामको डिनर से पहले इसे पीजिये.

तो आइये बनाते है स्वादिष्ट चॉकलेट बनाना मिल्कशेक.

  1. चॉकलेट मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले केले को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.
  2. हैंड मिक्सी के जार में केले के टुकड़े, ¼ कप दूध, शक्कर, 1 छोटा चम्मच चॉकलेट सिरप, कोको पाउडर और 2 से 3 बर्फ के टुकड़े डाल कर मिक्सी में पीस लीजिए.
  3. अब इसमें बचा हुआ बाकी दूध डाल कर फिर से हैंड मिक्सी में इसे पीस लीजिए.
  4. चॉकलेट बनाना मिल्क शेक बन कर तैयार है. कांच का ग्लास ले कर ग्लास के किनारों पर थोड़ा चॉकलेट सिरप लगा दीजिए.
  5. अब चॉकलेट बनाना मिल्क शेक ग्लास में डालिए और उसपर थोड़ा सा चॉकलेट सिरप दाल कर ठंडा ठंडा सर्व करे.

ठंडा ठंडा चॉकलेट बनाना मिल्कशेक बन कर तैयार है.

 

 

Chocolate Banana Milkshake Recipe

Chocolate milkshake is a very favorite shake in children and it is also very tasty. But if bananas are mixed to give a twist, then its taste increases, it becomes even more healthy. Today we are going to make chocolate banana milkshake.

This shake is very easy to make and also require very less time to make it. If you go to the gym then this shake is very beneficial for you. You can drink it after workouts in the gym or drink it before dinner in the evening.

So let’s make delicious chocolate milkshakes.

  1. To make chocolate milkshake, first cut the banana into small pieces.
  2. Put banana pieces, ¼ cup milk, sugar, 1 tsp chocolate syrup, cocoa powder and 2 to 3 pieces of ice in a jar of hand mixi and grind them in the mixture.
  3. Now put the remaining milk in it and grind it again in a hand mixie.
  4. Chocolate banana MilkShake is ready. Take a glass of glass and apply some chocolate syrup on the sides of the glass.
  5. Now, put it in a glass and serve a chilled chocolate banana milkshake by putting some chocolate syrup on it.

 

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcas