Nimbu Pani Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
नींबू का रस – 2 छोटे चम्मचLemon Juice – 2 tsp
शक्कर – 4 छोटे चम्मच (पिसी हुई)Suger – 4 tsp
पानी – 2 गिलास ठंडाWater – 2 glass
काला नमक ½ छोटे चम्मचBlack Salt – ½ tsp
सादा नमक – ½ छोटे चम्मचSalt – ½ tsp

 

निम्बू पानी बनाने की विधि

निम्बू पानी एक बहुत ही सरल और आसान रेसिपी है. पर जितनी सरल यह रेसिपी है उतनी ही एनर्जी से भरपूर है. गर्मियों की दिनों में इसे एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक के तौर पर आप रोज पी सकते हो. गर्मी और फ्लू से बचने के लिए यह एक बेहद बढ़िया ड्रिंक है.

इसे पीने के कई फायदे है जैसे यह वजन काम करने में मदत करता है. निम्बू में विटामिन C होता है जो की हमारी रोगप्रतीकत्मक शक्ति को बढ़ता है. नींबू का रस हमारे शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और हमे बाहरी संक्रमणों से बचाता है.

अपचन में भी यह काफी फायदेमंद साबित होता है और इससे हमारी पाचनक्रिया अच्छे से काम करती है. निम्बू झुर्रियाँ कम करने में हमारी मदत करता है और इससे हमारी उम्र का पता ही नहीं  चलता.

तो चलिए बनाते है कई गुणों से भरपूर निम्बू पानी.

 

  1. निम्बू पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बाउल लीजिए इसमें नींबू का रस, पिसी हुई शक्कर, काला नमक, सादा नमक डालकर इसे नींबू के रस के साथ चम्मच से मिला लीजिए.
  2. शक्कर जब पूरी तरह नींबू के रस में घुल जाए तब इसमें ठंडा पानी डाल दीजिए और इसे भी चम्मच से मिला लीजिए.
  3. ठंडा निम्बू पानी बन कर तैयार है.
  4. अब इसे काच के गिलास  में निकाल लीजिए और ऊपर से थोड़ा काला नमक डाल कर सर्व कीजिए.

(अगर आपको ठंडा नहीं चाहिए तो आप इसमें साधा पानी मिला सकते हो)

 

 

Preparation method of Nimbu Pani

Nimbu Pani is a very simple and easy recipe. But as simple as this recipe is, it is full of energy. In summer, you can drink it daily as a refreshing drink. This is a great drink to avoid heat and flu.

There are many benefits of drinking nimbu pani like it helps in reducing weight. Lemon contains Vitamin C, which increases our immune power. Lemon juice helps to flush out the toxins of our body and protects us from external infections.

It also proves to be very beneficial in indigestion and by this our digestion works very well. Lemon helps us in reducing wrinkles and it does not reveal our age.

So let’s make nimbu pani which is rich in many qualities.

 

  1. To make nimbu pani, first take a big bowl, add lemon juice, powdered sugar, black salt, plain salt and mix it with a spoon.
  2. When the sugar completely dissolves in the lemon juice. Then add cold water in it and mix it with a spoon.
  3. Chilled nimbu pani is ready.
  4. Now take it out in a glass and serve it by adding some black salt on top.

(If you do not want cold nimbu pani, you can add normal water to it)

 

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcas