Summer Drinks Recipes

गर्मियों का मौसम चल ही रहा है. और ऐसे में कुछ ठंडा ना बनाया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये है गर्मियों के दिनों में पीने वाले कुछ शानदार जूस. जिसे पी कर आप एकदम फ्रेश और तरोताज़ा महसूस करोगे.

इन जूस को बनाना बहुत ही आसान है. और इसमें लगने वाली सामग्री भी आपको अपने घर पर ही बड़ी आसानी से मिल जाएगी. और आप इन्हे झट से बना सकते हो. आप थक कर बाहर गर्मी में से आते हो तो आपकी सारी एनर्जी ख़त्म हो जाती है और ऐसे में आपको कुछ ऐसा चाहिए होता है जिससे आप फिर से फ्रेश महसूस कर सको. तो ऐसे में आप यहाँ बताये गए जूस को झट से बनाइये और गर्मियों में इन ठन्डे ठन्डे जूस का मजा लीजिये.

तो आइये देखते है गर्मियों में आप किस किस तरह के जूस बना सकते हो और उनकी आसान सी रेसिपी.

Different Summer Drinks Recipe – गर्मियों के लिए अलग अलग तरह के जूस रेसिपी

 

निम्बू पानी (Nimbu Pani Recipe)

Nimbu Pani Recipe
Nimbu Pani Recipe

निम्बू पानी गर्मियों में बनने वाला सबसे कॉमन और सभी को पसंद आने वाला पेय है. इसे बनाना बेहद आसान है और यह स्वाद में भी बहुत अच्छा लगता है. इसे बनाना इतना आसान है के आप अगर एक बार किसी छोटे बच्चे को इसे कैसे बनाना बता दे तो वह भी बड़ी आसानी से इसे बना सकते है.

आसान होने के साथ इसे पीने कई कई फायदे भी है. जैसा की हम इसमें नींबू डालने वाले है तो निम्बू में विटामिन C होता है और इससे हमारी इम्यूनिटी बढ़ती है. नींबू का रस हमारे शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और हमे बाहरी संक्रमणों से बचाता है. और साथ ही निम्बू का रस वजन कम करने में भी काम आता है.

 

इतने गुणों से भरपूर निम्बू पानी की आसान सी रेसिपी जानने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये.

 

तरबूज का जूस (Watermelon Juice Recipe)

Watermelon Juice
Watermelon Juice

तरबूज का जूस पीना भी गर्मियों में काफी लाभदायक होता है. यह जूस पीने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. और साथ ही इसे बनाना बहुत आसान होता है. इसे वैसे भी खासकर गर्मियों के दिनों में ही बनाया जाता है. क्यों की तरबूज गर्मियों में ही मिलते है.

तरबूज में लगभग 92 प्रतिशत पानी होता है. तो इसलिए यह जूस हमे गर्मियों के दिनों में हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. पानी के साथ साथ इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C, विटामिन A होते है और यह तरबुज हमे बाहरी संक्रमणों से बचाता है और स्वस्थ रखता है. तो स्वाद के साथ साथ इतने गुणों से भरपूर जूस कौन पीन पसंद नहीं करेगा.

 

इतने हेल्दी जूस की आसान सी रेसिपी के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये.

 

मसाला छाछ (Masala Chhas Recipe)

masala-chaas-summer-drinks-recipe
masala-chaas-recipe

निम्बू पानी और जूस के साथ साथ यह नमकीन मसाला छाछ गर्मियों में पीने के लिए एक बेहतरीन पेय है. इसे आप हर रोज खाने के साथ या खाने के बाद पीजिए. यह खाना पचने में भी मदद करती है और गर्मी से भी बचाती है.

भारतीय घरो में यह मसाला छाछ अक्सर हर रोज ही बनती है. मसाला छाछ आपको राजस्थान में ज्यादा देखने को मिलेगी. वह लोग इसे रोज पीना पसंद करते है. इसे बनाना बहुत ही आसान है. अगर आपके घर पर छाछ नहीं है तो आप दही का इस्तेमाल कर के भी इसे बना सकते हो.

 

 

यह स्वादिष्ट और नमकीन मसाला छाछ बनाने की आसान रेसिपी के लिए आप यहाँ पर क्लिक कीजिये.

 

पुदीना निम्बू पानी (Mint Lemonade Recipe)

mint-nimbu-pani-recipe-summer-drink
mint-nimbu-pani-recipe

गर्मियों के दिनों में राहत पाने के लिए यह एक बेहतरीन पेय है. इसे पीने से आपको झट से एनर्जी मिल जाएगी और आप एकदम तरोताज़ा महसूस करोगे. यह पुदीना नींबू पानी पीने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगता है.

जैसा की इसका नाम ही है पुदीना नींबू पानी, तो हम इसमें पुदीने की पत्तियां डालेंगे. और आप तो जानते ही होंगे की पुदीने की पत्तियां कितनी ठंडी होती है. इसे बिलकुल वैसे ही बनाते है जैसे ही निम्बू पानी बनाते है. बस इसमें हम अलग से पुदीने की पत्तियां डाल देंगे. पुदीने की पत्तियां डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

 

 

इतना बढ़िया और एनर्जी से भरपूर पुदीना निम्बू पानी बनाने की रेसिपी जानने के लिये यहाँ पर क्लिक कीजिये.

 

These are few summer drinks which you can drink to get energy from when you come home from outside. Hope you like these summer  drinks and these are very easy to make at home.

 

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcast