आवश्यक सामग्री | Important Ingredients |
---|---|
रूह अफ्जा 3 छोटे चम्मच | Rooh afja or rose syrup 3 tbsp |
सोडा 1 ग्लास | Soda water 1 glass |
काला नमक ¼ छोटा चम्मच | Black salt ¼ tsp |
काली मिर्च ¼ छोटा चम्मच | Black pepper ¼ tsp |
नींबू ½ कटा हुआ | Lemon ½ |
रोज़ मोजितो बनाने की विधि
रोज़ मोजितो एक बहुत ही स्वादिष्ट पेय है. इसमें हम गुलाब के फूलों का सिरप डालेंगे. इससे इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया लगता है. क्यों की इसमें मुख्य सामग्री सोड़ा है. तो इसे खाने के बाद पीना ज्यादा फायदेमंद होता है.
मोजितो हम कई अलग अलग तरह से और कई फ्लावर्स का इस्तेमाल कर के बना सकते है. पर यह रोज़ मोजितो स्वाद में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगता है. इसे आप अपने घर पर जरूर बना कर पिए. यह आपको बहुत अच्छा लगेगा.
तो आइये देखते है रोज़ मोजितो बनाने की आसान रेसिपी.
- रोज़ मोजितो बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच का ग्लास ले लीजिए.
- उसमे काला नमक, काली मिर्च, आधा नींबू का रस, 3 छोटे चम्मच रूह अफ्जा डाल कर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए.
- फिर उसमें सोडा डाल कर एक छोटे चम्मच से मिला लीजिए.
रोज़ मोजितो बन कर तैयार है. कांच के ग्लास में बर्फ के साथ इसे ठंडा ठंडा सर्व करे. (सोडा सबसे आखिर में तब ही डालिए, जब आपको रोज़ मोजितो पीना हो.)
Rose Mojito Recipe
Rose Mojito is a very yummy and delicious drink. We will put rose syrup in it. This makes the taste of this mojito very good. Because the main ingredient in it is soda. So drinking it after your meal is more beneficial to you.
We can make mojito in many different ways and use many different flavours while preparing it. But all amongst all, rose mojito tastes very nice in taste. You can make it at your home and drink it. You will like it very much.
So let’s see an easy recipe of making rose mojito.
- To make Rose Mojito, first take a glass.
- Add black salt, black pepper, juice of half a lemon, 3 teaspoons of Rooh Afza or any rose syrup and mix everything well.
- Then add soda and mix it with a spoon.
Rose mojito is ready to drink. Serve it in a glass with ice. (Add soda only when you have to drink Mojito.)