मसाला पापड़ हम अक्सर बहार रेस्टॉरेंट में जाते है तब खाना पसंद करते है. और वहा पर मसाला पापड़ खाने में लगता भी बहुत स्वादिष्ट है. पर आज हम आपके लिए अलग तरह के मसाला पापड़ की रेसिपी लाये है जिसको फॉलो कर के मसाला पापड़ आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हो.
रेस्टॉरेंट में तो मसाला पापड़ आपको सिर्फ एक ही तरह के मिलते है. पर आज हम आपको दो तरह के मसाला पापड़ बनाना बताने वाले है. एक तो नार्मल मसाला पापड़ जिसे हम हमेशा से खाते आये है. और दूसरा मसाला पापड़ हम कॉर्न का इस्तेमाल कर के बनाने वाले है.
मुझे पूरी उम्मीद है के यह पापड़ खाने के बाद आप हमेशा अपने घर पर ही मसाला पापड़ बनाया करोगे. और क्यों की इसे आप अपने घर पर ही बना रहे हो तो फिर आप इसे जब चाहे तब बना सकते हो. जब भी आपको हल्की भूख लगे तब झट से इसे बनाइये और इसका मजा लीजिये.
मसाला पापड़ (Masala Papad Recipe)
यह मसाला पापड़ बिलकुल वैसा ही है जैसा की हम रेस्टॉरेंट में खाते है. इसे बनाना बहुत ही आसान है पर फिर भी हम इसे घर पर कम ही बनाना पसंद करते है. और जब भी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते है तभी ही खाते है.
पर आप अगर इसे घर पर बनाते हो तो आप इसे जब चाहे तब खा सकते हो. जैसा की रेस्टोरेंट में हमें यह खाने से स्टार्टर में मिलता है. पर अगर आप इसे घर पर बनाते हो तो आप शाम में चाय के साथ भी इसे बना कर खा सकते हो. और यह बनाने में भी बहुत आसान है. झट से मसाला पापड़ बन जाएगा और आपकी छोटी छोटी भूक भी चली जाएगी.
इस स्वादिष्ठ मसाला पापड़ की आसान सी रेसिपी जानने के लीये यहाँ पर क्लिक कीजिये.
कॉर्न मसाला पापड़ (Corn Masala Papad Recipe)
यह कॉर्न मसाला पापड़ तो मसाला पापड़ से भी ज्यादा स्वादिष्ट लगते है. और इसे बनाना भी उतना ही आसान है जितना आसान है जितना मसाला पापड़ बनाना. यह पापड़ रेस्टॉरेंट में आपको खाने को नहीं मिलेगा. तो इसीलिए हम आपके लिए इस स्वादिष्ट मसाला पापड़ की रेसिपी ले कर आये है.
इसे बनाने के लिए हम ऊपर सारे मसालों के साथ उबले हुए कॉर्न के दाने डाल देंगे. कॉर्न के दानों से यह पापड़ का स्वाद बहुत ही बढ़िया लगता है. इसमें आप मसाले अपने पसंद के अनुसार डाल सकते हो. मतलब अगर बताये गए मसालों में से आपको कुछ पसंद नहीं है तो आप उन्हें मत डालिये और अगर आपको इसमें कुछ मसाले कम लग रहे हो तो इसमें आप अपने पसंद के मसाले भी डाल सकते हो.
इस बढ़िया कॉर्न मसाला पापड़ बनाने स्टेप बाई स्टेप रेसिपी जानने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कीजिये.