Pudina Virgin Mojito Recipe in Hindi

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
पुदीने की पत्तियां ¼ कपMint leaves ¼ cup
नींबू ½Lemon ½
काला नमक ¼ छोटा चम्मचBlack salt ¼ tsp
सोडा 1 ग्लासSoda 1 glass
बर्फ के टुकड़े 4 से 5Ice cubes 4 to 5

 

क्लासिक पुदीना वर्जिन मोजितो रेसिपी

गर्मियों के दिन आने वाले है. ऐसे में हमे बाहर से घर आने के बाद कुछ तो ठंडा चाहिए होता है जिससे हमे अच्छा लगे. तो ऐसे में हम आज आपके लिए लाये है एक बढिया रेसिपी जिसका नाम है क्लासिक पुदीना वर्जिन मोजितो.

जैसा की इसका नाम है, तो इसमें पुदीना अधिक मात्रा में डाला जाता है. और क्यों की पुदीना ठंडा होता है. तो यह मोजितो आपको गर्मियों में काफी राहत देगा. इसे आप अपने घर पर बस 5 मिनट के अंदर बना सकते हो और इसका मजा ले सकते हो. पीने में यह मोजितो बहुत ही स्वादिष्ट लगता है.

तो आइये देखते है यह क्लासिक पुदीना वर्जिन मोजितो बनाने की आसान रेसिपी.

 

  1. क्लासिक पुदीना वर्जिन मोजितो बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छे साफ पानी से धो लीजिए.
  2. फिर मिक्सर का जार ले कर उसमे पुदीने की पत्तियां और थोड़ा सा पानी डाल कर उसे अच्छे से पीस लीजिए.
  3. फिर छलनी की सहायता से पुदीने के रस को एक बाउल में छान लीजिए.
  4. अब एक कांच का ग्लास ले कर उसमें पुदीने का रस, ½ नींबू का रस, काला नमक डाल कर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.
  5. फिर इसमें 4 से 5 बर्फ के टुकड़े डाल कर ऊपर से सोडा डालिये और सभी चीजों को एक छोटे चम्मच से मिला लीजिए.

 

ठंडा ठंडा क्लासिक पुदीना वर्जिन मोजितो बन कर तैयार है.

 

 

Classic Pudina Virgin Mojito Recipe

Summer days are coming. In such a situation, after coming home from outside, we need something cold so that we feel good. So today, we have brought a great recipe called Classic Pudina Virgin Mojito.

As its name suggests, mint is added in it. And as the pudina (mint) is cold. So this Mojito will give you great relief in summer. You can make it at your home within just 5 minutes and you can enjoy it. This mojito tastes very nice in drinking.

So let’s see this easy recipe for making classic pudina virgin mojito.

  1. To make the classic pudina virgin mojito, first wash the pudina (mint) leaves with clean water.
  2. Then take a jar of mixer and add mint leaves and some water and grind it well.
  3. Then sieve the mint juice in a bowl with the help of a sieve.
  4. Now take a glass, add mint juice, ½ lemon juice, black salt and mix everything well.
  5. Then put 4 to 5 ice cubes in it and add soda on top and mix all the things with a small spoon.

Chilled Classic Pudina Virgin Mojito is ready.

 

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcast