Banana Walnut Lassi Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
पका हुआ केला – 1Ripe banana – 1
अखरोट – ¼ कपWalnut – ¼ cup
दही – 1 कपYogurt – 1 cup
शहद – 2 से 3 बड़े चम्मचHoney – 2 to 4 tbsp
इलायची पाउडर – 1 चुटकीCardamom powder – 1 pinch
बर्फ के टुकड़े – आवश्यकतानुसारIce cubes – as required

 

बनाना वालनट लस्सी बनाने की विधि

केले अखरोट की लस्सी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक भारतीय पेय है जो की दही में केला और अखरोट डाल कर बनाई जाती है. और यह उपवास में भी खाई जाती है.

यह लस्सी पीने में बेहद स्वादिष्ट लगती है और इसे बनाना भी बहुत आसान है. और क्यों की इसमें केला और अखरोट होता है तो एक ग्लास इसे पीने से आपका पेट भी भर जाएगा.

तो चलिए देखते है यह स्वादिष्ट केला और अखरोट लस्सी बनाने की आसान रेसिपी.

 

  1. बनाना वालनट लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले एक पके केले को छीलकर टुकड़ों में तोड़ लीजिये.
  2. अब एक ब्लेंडर में केले के टुकड़े, अखरोट, दही और शहद मिला लीजिये.
  3. इसके साथ ही एक चुटकी इलायची पाउडर भी इसमें डाल दीजिये। इससे इलायची का अच्छा फ्लेवर आएगा.
  4. अगर आपको लस्सी ठंडी पसंद है, तो आप इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं.
  5. सभी सामग्रियों को एक साथ तब तक मिलाएं जब तक लस्सी चिकनी और मलाईदार न हो जाए.
  6. लस्सी को चखें और यदि आवश्यक हो तो आप इसमें शहद मिला सकते है.
  7. अब जब इसका स्वाद आपको सही लगे तो केले अखरोट की लस्सी को ग्लास में निकाल लीजिये.
  8. ग्लास में आप ऊपर से कुछ अखरोट के टुकड़े डाल सकते है. जिससे लस्सी पीते समय अखरोट के टुकड़े बिच बिच में आएँगे तो लस्सी पीने में और भी अच्छा लगेगा.

स्वादिष्ट केला अखरोट लस्सी बन कर तैयार है. इसे ठंडा ठंडा परोसे.

 

Banana Walnut Lassi Recipe

Banana Walnut Lassi is a delicious and nutritious Indian drink made by adding banana and walnuts to curd. And it is also eaten during fasting.
This lassi tastes very tasty to drink and it is also very easy to make. And because it contains banana and walnuts, drinking one glass of it will fill your stomach.
So let’s see this easy recipe to make delicious banana and walnut lassi.

  1. To make Banana Walnut Lassi, first peel a ripe banana and break it into pieces.
  2. Now mix banana pieces, walnuts, curd and honey in a blender.
  3. Along with this, also add a pinch of cardamom powder in it. This will bring good flavor of cardamom.
  4. If you like your lassi cold, you can also add some ice cubes to it.
  5. Mix all the ingredients together until the lassi becomes smooth and creamy.
  6. Taste the lassi and if necessary you can add honey to it.
  7. Now when you like its taste, take out the banana walnut lassi in a glass.
  8. You can put some walnut pieces on top of the glass. Due to which, while drinking Lassi, if pieces of walnut come in between, then drinking Lassi will taste even better.

Delicious banana walnut lassi is ready. Serve it chilled.

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcast