आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
पुदीने की पत्तियां 1 कपMint leaves 1 cup
नींबू 1Lemon 1
काला नमक ½ छोटा चम्मचBlack salt ½ tsp
शक्कर 4 छोटे चम्मचSugar 4 tsp
पानी 2 ग्लासWater 2 glass

 

पुदीना नींबू पानी बनाने की विधि

गर्मियों के दिनों में ठंडक पाने के एक बेहतरीन रेसिपी आज हम ले कर आये है जिसका नाम है पुदीना नींबू पानी. यह नींबू पानी बनाने में तो आसान है ही और साथ में बहुत स्वादिष्ट और गर्मियों में आपको तरोताज़ा कर देगा. इसे पी कर आप एकदम फ्रेश महसूस करेंगे.

इसे बिल्कुल नार्मल नींबू पानी के जैसे ही बनाते है. बस इसमें पुदीने की पत्तियों को पीसकर या उसका जूस बना कर डालते है. पुदीने की पत्तियाँ तो वैसे भी ठंडी होती है और गर्मियों में हमे पुदीने से काफी राहत मिलती है. तो इसलिए यह पुदीना नींबू पानी पी कर आपको एकदम फ्रेश लगेगा.

तो आइये देखते है, यह बढ़िया पुदीना नींबू पानी बनाने की आसान सी रेसिपी.

 

  1. पुदीना नींबू पानी बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पानी से धो लीजिए.
  2. फिर मिक्सर का जार ले कर उसमें पुदीने की पत्तियां, काला नमक, शक्कर, थोड़ा सा पानी और एक नींबू का रस निचोड़ कर उसे मिक्सर में पीस लीजिए.
  3. फिर इसे एक बाउल में छलनी से छान लीजिए.
  4. अब इसमें 4 से 5 बर्फ के टुकड़े और ठंडा पानी डाल कर चम्मच से मिला लीजिए.
  5. अब इसे कांच के ग्लास में डाल कर सर्व कीजिए.

 

ठंडा ठंडा पुदीना नींबू पानी बन कर तैयार है.

 

 

Mint Nimbu Pani Recipe

Today we have come up with a great recipe for the summer season. which is mint nimbu pani. This nimbu pani (lemonade) is very easy to make and tastes very refreshing. This will make you refreshed in the summer. You will feel fresh by drinking it.

It is made just like normal nimbu pani. Just grind mint leaves or add mint juice to it. The mint leaves are cold anyway and in summer we get a lot of relief from the hot temperature by putting mint in this nimbu pani. So, by drinking this mint nimbu pani, you will feel absolutely fresh.

So let’s see, this simple recipe for making mint nimbu pani.

 

  1. To make mint nimbu pani, first wash the mint leaves with water.
  2. Then take a jar of the mixer and add the mint leaves, black salt, sugar, a little water and the juice of one lemon and grind them in the mixer.
  3. Then sieve it in a bowl with a sieve.
  4. Now add 4 to 5 pieces of ice cubes and cold water and mix it with a spoon.
  5. Now serve the chilled mint nimbu pani by putting fresh mint leaves over it.

 

Chilled mint nimbu pani is ready. Enjoy it in summer and feel refreshed.