Rajasthani Papad Churi Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
पापड़ – 2Papad – 2
नमक – स्वादानुसारSalt – As required
लाल मिर्च – ¼ छोटा चम्मचRed Chilli Powder – ¼ tsp
जीरा – ¼ छोटा चम्मचCumin Seeds – ¼ tsp
तेल – ½ छोटा चम्मचOil – ½ tsp
नींबू – ½ कटा हुआLemon – ½

 

पापड़ की चटनी बनाने की विधि

अगर आपको जोरो की भूक लगी हो और आपके पास समय नहीं है या फिर है या फिर घर पर कोई सभी नहीं है तो इस स्थिति में आप यह पापड़ के चटनी बनाइये. बस २ मिनट में यह चटनी बन जाएगी और स्वाद में भी बहुत अच्छी लगेगी.

इसे आप रोटी या पराठे के साथ खा सकते हो. और इसे आप बच्चो के टिफिन में भी बना कर दे सकते हो. तो आइये बनाते स्वादिष्ट और झट से बनने वाली पापड़ की चटपटी चटनी.

  1. पापड़ की चटनी बनाने के लिए पापड़ को गैस पर तेज आंच पर सेक लीजिए.
  2. पापड़ सिकने के बाद इसे एक प्याले में दोनों हाथ से बारीक चुरा कर लीजिए.
  3. अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, तेल, जीरा, नींबू का रस डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

चटपटी पापड़ की चटनी बन कर तैयार है. रोटी के साथ यह चटनी बहुत स्वादिष्ट लगती है.

 

 

Preparation Method of Rajasthani Papad Churi

If you are very hungry and you do not have time or there is no one at home, then in this situation you should make this rajasthani papad churi. This chutney will be made in just 2 minutes and it will taste great.

You can eat it with roti or paratha. And you can also make it in tiffin for children. So, let’s make delicious and quick rajasthani papad churi.

  1. To make rajasthani papad churi, roast papad on high flame on gas.
  2. After roasting the papad, pinch it finely with both hands in a bowl.
  3. Now add salt, red chili powder, oil, cumin, lemon juice and mix it well.

Delicious rajasthani papad churi is ready. This papad churi with roti looks very tasty.

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcast