Masala Chaas Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
दही 1 कपCurd – 1 cup
भुना हुआ जीरा पाउडर ½ छोटे चम्मचRoasted Cumin Powder – ½ tsp
काला नमक ¾ छोटे चम्मचBlack salt – ¾ tsp
सादा नमक ¼ छोटे चम्मचSalt – ¼ tsp
काली मिर्च पाउडर ¼ छोटे चम्मचBlack pepper – ¼ tsp
हरी मिर्च 1 बारीक कटी हुईGreen chili – 1 finely chopped
हरा धनिया 2 छोटे चम्मच (कटा हुआ)Green coriander – 2 tsp (chopped)
पुदीने की पत्तियां 1 छोटे चम्मचMint leaves – 1 tsp
पानी – 2 कप ठंडाWater – 2 cup

 

नमकीन मसाला छाछ बनाने की विधि

गर्मियों के दिनों में आपको तरोताजा रखने के लिए मसाला छाछ एक बेहतरीन ड्रिंक है. यह मसाला छाछ बहुत आसानी से बन जाती है और इसे आप खाने के साथ या खाने के बाद पी सकते हो.

भारतीय घरो में  यह पेय अक्सर हररोज ही बनाया जाता है. मसाला छाछ पेय का सबसे पुराना रूप है जो भारत के विभिन्न हिस्सों में कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है और अलग तरीको से बनाया है.

तो आइये बनाते है भारत का एक पारम्परिक पेय, मसाला छाछ.

  1. नमकीन मसाला छाछ बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर का जार लीजिए.
  2. अब इसमें हरा धनिया, पुदीने की पत्तियां, हरी मिर्ची और थोड़ा सा पानी डालकर 5 से 6 सेकंड पीस लीजिए. (थोड़ा हरा धनिया रख लीजिए गार्निश के लिए)
  3. अब इसमें दही, ठंडा पानी, भूना जीरा, काला नमक, सादा नमक, काली मिर्च डालकर मिक्सर में अच्छा बारीक पीस लीजिए.
  4. जब सारी चीजे बारीक पीस जाए इसे काच के गिलास में निकाल लीजिए और ऊपर से थोड़ा हरा धनिया और भूना जीरा पाउडर डालकर सर्व करिए.

नमकीन मसाला छाच बनकर तैयार है.

 

 

Preparation Method of Spiced Masala Chaas

Masala Chaas is a great drink to keep you fresh during the summer. This spice buttermilk is very easy to make and you can drink it with or after eating.

This drink is often made in Indian homes every day. Masala Chaas is the oldest form of drink which is known by many different names in different parts of India and is made in different ways.

So let’s make a traditional Indian drink, Masala Chaas.

  1. To make Namkeen Masala Chaas, first take a jar of mixer.
  2. Now add green coriander, mint leaves, green chilli and a little water and grind it for 5 to 6 seconds. (Keep some coriander leaves for garnish)
  3. Now add curd, cold water, roasted cumin, black salt, plain salt, black pepper and grind it fine in the mixer.
  4. When all the things are finely grinded, take it out in a glass and add some green coriander and roasted cumin powder over it.

Namkeen and healthy Masala Chaas is ready.

 

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcas