आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
पारले जी बिस्किट 1 छोटा पैकेटParle G bisciut 1 small packet
शक्कर 2 छोटे चम्मचSugar 2 tsp
कोको पाउडर 2 छोटे चम्मचCocoa powder 2 tsp
दूध 1 कपMilk 1 cup
बटर 2 छोटे चम्मच (मेल्टेड)Butter 2 tsp (Melted)
बेकिंग पाउडर ½ छोटा चम्मचBaking powder ½ tsp
बेकिंग सोडा 1 चुटकीBaking soda 1 pinch

 

पारले जी बिस्किट केक बनाने की विधि

केक एक ऐसी चीज है जो सभी को पसंद होता है. और इसे बनाने के कई अनगिनत तरीके है. इसे आप अपनी पसंद के अलग अलग फ्लेवर का इस्तेमाल कर के बना सकते हो. पर आज हम सबसे आसान और बहुत जल्दी बनने वाला केक बनाने वाले है. जिसे हम पारले जी बिस्किट का इस्तेमाल कर बनाएँगे.

केक हम कई सामग्री से बना सकते है जैसे मैदे से, ब्रेड से, आदि. और किसी केक को बनने में कम समय लगता है तो किसी केक को ज्यादा समय लगता है. पर आज हम जो केक बनाने वाले है वह झट से बन जाएगा. इसमें आप अपने पसंद का फ्लेवर डाल सकते हो जिससे यह केक और भी स्वादिष्ट बन जाएगा. यह केक बच्चो को काफी पसंद आएगा. तो अब जब भी बच्चे केक खाने की ज़िद करे तो झट से बनाइये यह स्वादिष्ट पारले जी बिस्किट केक.

 

  1. पारले जी बिस्किट का केक बनाने के लिए सबसे पहले बिस्किट के टुकड़े करके उन्हें मिक्सर के जार में डालिए और फिर उसमें शक्कर और कोको पाउडर डालकर इन सभी को बारीक पीस लीजिए.
  2. फिर इसे छलनी की सहायता से छानकर एक बाउल में निकाल लीजिए.
  3. अब इस बिस्किट के मिश्रण में बटर (पिघला हुआ) और थोड़ा थोड़ा दूध डाल कर ना ज्यादा पतला और ना ज्यादा मोटा पेस्ट (बैटर) बना कर तैयार कर लीजिए.
  4. लास्ट में बेकिंग पाउडर और 1 चुटकी सोडा डाल कर मिला लीजिए. (अगर बेकिंग सोडा नहीं है तो आप इनो भी डाल सकते हो.)
  5. केक बनाने के लिए बैटर तैयार है.
  6. अब केक पॉट में (या जिस बर्तन के आप केक बनाने वाले हो) थोड़ा घी लगा लीजिए.
  7. फिर इसमें तैयार किया हुआ बैटर डाल दीजिए.
  8. अब कढ़ाई में एक स्टील की रिंग रख कर कढ़ाई को ढक कर उसे 5 मिनट प्री हीट कर लीजिए.
  9. फिर इसमें पॉट को रख दीजिए और कढ़ाई को 25 से 30 मिनिट ढक कर रख दीजिए.
  10. इसे धीमी आंच पर ही बेक होने दीजिए.
  11. 25 मिनट बाद केक बन जाएगा. पर इसे एक बार चेक कर लीजिए. और चेक करने के लिए केक में चाकू डाल कर देखिए. अगर केक चाकू पर नहीं चिपक रहा है तो केक बन कर तैयार है.
  12. गैस को अब बंद कर दीजिए और केक पॉट को कढ़ाई से बाहर निकाल लीजिए.
  13. जब केक पॉट पूरी तरह ठंडा हो जाए तो एक थाली लीजिए और पॉट को उल्टा कर के केक उस थाली पर निकाल लीजिए.

 

स्वादिष्ट पारले जी बिस्किट केक बन कर तैयार है. जब चाहे इसे आप बड़ी आसानी से बनाइये और बच्चो को खुश रखिये.

 

Parle G Biscuit Cake Recipe

Cake is one of the delicious recipe that everyone likes. And there are countless ways to make it. You can make this by using different flavors of your choice. But today we are going to make the easiest and which will be made very quickly. The cake we are going to make today is by using Parle G Biscuit.

We can make cake with many ingredients like all purpose flour, bread, etc. And some cake takes less time to make and some cake takes more time. But today we are going to make a cake, it will be made very quickly. You can add your favorite flavor to it, which will make this cake even more delicious. Children will love this cake. So now whenever children insist on eating cake, make this delicious Parle G Biscuit Cake quickly.

 

  1. To make Parle G Biscuit Cake, first cut the biscuits and put them in a mixer jar and then add sugar and cocoa powder and grind them all finely.
  2. Then filter this mixture with a sieve and take it out in a bowl.
  3. Now add butter (melted) and little milk to the mixture and prepare smooth paste (batter). Make sure that the batter is not too thin or too thick.
  4. Add baking powder and then 1 pinch of baking soda to the mixture. (If there is no baking soda, you can also add eno.)
  5. Batter is ready to make the cake.
  6. Now put some ghee in the cake pot (or the utensil in which you are about to make the cake).
  7. Then put the prepared batter in it.
  8. Now put a steel ring in the pan and cover it and preheat it for 5 minutes.
  9. Then place the pot in it and keep the pan covered for 25 to 30 minutes.
  10. Allow it to bake on low heat.
  11. The cake will be made after 25 minutes. But check it once. And to check, try putting a knife in the cake. If the cake is not sticking to the knife, then the cake is ready.
  12. Turn off the gas and then take out the cake pot from the pan.
  13. When the cake pot has cooled down completely, take a plate and reverse the pot and lastly take out the cake on that plate.

 

Finally, Delicious Parle G Biscuit Cake is ready. Whenever you want, make it easily and keep the children happy.