Chocolate Tea Recipe

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
दूध ¾ कपMilk ¾ cup
पानी ¼ कपWater ¼ cup
शक्कर 1 छोटा चम्मचSuger 1 tsp
चाय पत्ती ¼ छोटा चम्मचTea leaves ¼ tsp
इलायची 1 (कुटी हुई)Cardamom 1
कोको पाउडर या चॉकलेट सिरप 1 छोटा चम्मचCocoa powder or chocolate syrup 1 tsp

 

चॉकलेट चाय बनाने की विधि

चाय भारत में सबसे ज्यादा पीने वाला पेय है. इसे लोग कई अलग अलग तरह से बनाना पसंद करते है. उन्ही कई तरीको में से एक तरीका है यह स्वादिष्ट चॉकलेट टी. यह चाय बनाना बहुत ही आसान है.

चॉकलेट टी एक बेहद स्वादिष्ट टी है. जिसे चाय पसंद है, चॉकलेट टी उनके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. रोज रोज अगर आप मसाला चाय पी कर बोर हो गए हो तो बनाइये यह स्वादिष्ट चॉकलेट टी. बच्चो को यह चाय बहुत पसंद आएगी.

  1. चॉकलेट टी बनाने के लीये 1 पैन में पानी डाल कर उसे गैस पर गर्म होने रखिए.
  2. गर्म पानी में शक्कर, चाय पत्ती और कुटी हुई इलायची डालिए और इसे 1 मिनट तक माध्यम आंच पर उबलिये.
  3. अब इसमें दूध और कोको पाउडर या चॉकलेट सिरप डाल कर इसे अच्छी तरह मिला दीजिए और मध्यम आंच पर उबाल आने दीजिए.
  4. जब चाय में उबाल आने लगे तब गैस की आंच धीमी कर दीजिए और इसे 3 से 4 मिनट उबलने दीजिए.
  5. फिर गैस बंद कर दीजिए और चाय को कप या कांच की ग्लास में छान कर सर्व कीजिए.

गर्म चॉकलेट चाय बन कर तैयार है.

 

 

Preparation Method of Chocolate Tea

Tea is the most drinkable thing in India. People like to make it in many different ways. This delicious chocolate tea is one of the many ways. This tea is very easy to make.

Chocolate tea is a very tasty tea. For those who like tea, chocolate tea is a very good option. Every day if you are bored by drinking simple masala tea, then make this delicious chocolate tea. Children will like this tea very much.

  1. To make chocolate tea, put water in a pan and keep it hot on the gas.
  2. Add sugar, tea leaves and cardamom in hot water and boil it on medium flame for 1 minute.
  3. Now add milk and cocoa powder or chocolate syrup to it, mix it well and let it boil on medium heat.
  4. When the tea starts boiling then reduce the flame to low and let it boil for 3 to 4 minutes.
  5. Then turn off the gas and filter the tea in a cup and serve.

Hot chocolate tea is ready.

 

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcas