Methi Ladoo Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री | Important Ingredients |
---|---|
गेहूं का आटा 750 ग्राम | Wheat flour 750 gram |
मेथीदाना 250 ग्राम | Fenugreek 250 gram |
शक्कर 750 ग्राम | Sugar 750 gram |
गुड 750 ग्राम | Jaggery 750 gram |
घी 1 किलो | Ghee 1 kg |
गोंद 300 ग्राम | Edible gum 300 gram |
काजू 100 ग्राम | Cashews 100 gram |
बादाम 100 ग्राम | Almonds 100 gram |
सूखा खोपरा 250 ग्राम (कद्दूकस) | Dry coconut 250 gram(grated) |
खारक 250 ग्राम | Dry dates 250 gram |
अखरोट 100 ग्राम | Walnut 100 gram |
पिस्ता 100 ग्राम | Pistachio 100 gram |
इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच | Cardamom powder 1 tsp |
जायफल पाउडर ½ छोटा चम्मच | Nutmeg powder ½ tsp |
छाछ 3 से 4 छोटे चम्मच | Buttermilk 3 to 4 tsp |
मेथी के लड्डू बनाने की विधि
मेथी के लड्डू ठण्ड के दिनों में बनाये जाते है. जो की खाने में बहुत ही हैल्दी होते है. ठण्ड के दिनों में कई तरह के लड्डू बनाये जाते है, जैसे उरद के लड्डू, गोंद के लड्डू, आदि. पर यह मेथी के लड्डू खाने के कई फायदे है.
ठण्ड में जैसा की बाहर बहुत ठण्ड होने के वजह से हमे शरीर में गर्मी रखनी पड़ती है. तो ऐसे में यह मेथी के लड्डू हमारे शरीर में गर्माहट कायम रखने में काफी सहायक होते है. इसके साथ ही यह खाने से हमे भरपूर एनर्जी मिलती है.
मेथीदाना वैसे तो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है, पर क्यों की वह बहुत कड़वी लगती है तो हर कोई इसे खाना पसंद नहीं करता. ऐसे में आप यह मेथी के लड्डू बनाइये. यह उतने कड़वे नहीं लगते क्यों की इसमें गुड़, शक्कर, ड्राई फ्रूट्स, आदि भी डाले जाते है. तो इसीलिए बड़ो के साथ साथ बच्चे भी इसे खाएंगे.
तो आइये देखते है इतने गुणों से भरपूर यह हैल्दी मेथी के लड्डू बनाने की रेसिपी.
- मेथी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले मेथीदाना को मिक्सर में बारीक पीस कर छलनी से छान कर एक बाउल में निकाल लीजिए.
- फिर इसमें 4 छोटे चम्मच छाछ डाल कर अच्छे से मिलाइए और इसे दबा दबा कर 5 से 6 घंटे के लिए ढक कर रख दीजिए.
- 6 घंटे बाद मेथीदाना को फिर से मिक्सर में बारीक पीस कर और छलनी दे छान कर एक बाउल में निकाल कर रख दीजिए.
- अब कढ़ाई में लगभग 500 से 600 ग्राम घी (आटे में जितना घी समा सके उतना ही घी डालिए. अगर घी कम लगे तो बाद में लड्डू बनते समय ऊपर से भी घी डाल सकते है.) डाल कर गरम होने रखिए.
- घी के गर्म होने पर उसमें गेहूं का आटा डालिए.
- गैस की आंच धीमी रखिए और घी में आटे को लगातार कलछी की सहायता से भून लीजिए.
- जब आटे का रंग हल्का ब्राउन होने लगे और आटा सिक कर घी छोड़ने लगे तब उसमें गोंद डालिए. गोंद के फूलने पर उसे 5 से 7 मिनट और आटे के साथ भून लीजिए.
- फिर गैस बंद कर दीजिए.(आटे को भूनने में लगभग 30 से 35 मिनिट लग जाते है)
- अब एक बड़े बर्तन में पीसी हुई मेथीदाना और उसके ऊपर भूना हुआ आटा और गोंद के मिश्रण को डालिए.
- अब बचे हुए घी को गर्म कीजिए और उसमें गुड डालिए.
- गुड के पिघलने पर गैस बंद कर दीजिए और इसे बड़े बर्तन में आटे और गोंद के मिश्रण के ऊपर डाल दीजिए.
- इन्हें अच्छे से मिक्स कर लीजिए.
- अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दीजिए.(आटे को गुनगुना गर्म रखना है. पूरा ठंडा नहीं करना है.)
- जब तक आटे का मिश्रण ठंडा होता है तब तक शक्कर को मिक्सर में बारीक पीस लीजिए. काजू, बादाम, पिस्ता, खारक और अखरोट को भी बारीक काट लीजिए.
- आटे के हल्का ठंडा होने पर उसमें पीसी हुई शक्कर, इलायची पाउडर, जायफल पाउडर, काजू, बादाम, पिस्ता, खारक, सूख खोपरा और अखरोट डाल दीजिए.
- इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए. लड्डू बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.
- अब इसमें से थोड़ा थोड़ा मिश्रण ले कर गोल लड्डू बना लीजिए. (लड्डू आप छोटे या बड़े किसी भी साइज के बना सकते है)
मेथी के लड्डू बन कर तैयार है. इन लड्डू को कुछ देर बाहर खुली हवा में ही रहने दीजिए. इससे लड्डू सेट हो जाएंगे. जब लड्डू सेट हो जाए इन्हे डिब्बे में भर कर रख दीजिए.
Methi ke Ladoo recipe
Methi ladoo are made during the winter days. Which is very healthy to eat. Many types of ladooare made during the winter days, like urad ladoo, edible gum ladoo, etc. But it has many benefits of eating methi ladoo.
In winter we have to keep our body warm, due to the very cold weather outside. So, these methi ladoo are very helpful in maintaining warmth in our body. Along with this, we get plenty of energy by eating it.
Methi Dana is very beneficial for health, but because it tastes bitter, not everyone likes to eat it. In such conditions, make this methi ladoo. It does not taste so bitter as jaggery, sugar, dry fruits, etc. are also added to it. So that’s why the children will also eat this ladoo along with the elders.
So let’s see this healthy methi ladoo recipe which has so many benefits.
- To make methi ladoo, first grind the fenugreek seeds in a mixer. And filter it with a sieve and take it out in a bowl.
- Then add 4 tsp of buttermilk and mix it well and keep it covered for 5 to 6 hours by pressing it.
- After 6 hours, grind the fenugreek again in a mixer and filter it and keep it in a bowl.
- Now put about 500 to 600 grams of ghee in the pan (add as much ghee as the flour can keep the ghee in itself. If the ghee is less than you can add ghee from the top while making ladoo.) & keep it on the gas.
- When the ghee is hot, add wheat flour to it.
- Keep the flame low and roast the flour in the ghee continuously with the help of a spatula.
- When the color of the dough starts to turn brown. And the ghee starts to melt then add edible gum to it. After the edible gum has flowered, fry it with flour for 5 to 7 minutes.
- Then turn off the gas. (It takes about 30 to 35 minutes to roast the flour.)
- Now put the powdered fenugreek and a mixture of roasted flour and edible gum over it in a big pot.
- Now heat the remaining ghee and add jaggery in it.
- After the jaggery melts, turn off the gas and put it in a big vessel over the mixture of flour and edible gum.
- Mix them well.
- Now keep this mixture to cool down. (The dough has to be kept lukewarm. Do not cool it completely.)
- Grind the sugar in a mixer until the flour mixture cools down. Also chop cashews, almonds, pistachios, dry dates and walnuts.
- When the dough cools down, add powdered sugar, cardamom powder, nutmeg powder, cashew nuts, almonds, pistachios, dry dates, grated dried coconut and walnuts.
- Mix all these things well. Mixture for making ladoo is ready.
- Now take a little mixture out of it and make a round ladoo. (You can make ladoo of any size, big or small according to your choice)
Healthy Methi ladoo are ready. Leave these ladoo in the open air for some time. This will set the ladoo. When ladoo are set, fill them in the box.
Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel
Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcast