Sweet Corn Bhel

आवश्यक सामग्रीImportant Ingredients
कॉर्न के दाने 1 कप (उबले हुए)Corn 1 cup(boiled)
प्याज ¼ कप बारीक कटे हुएOnion ¼ cup finely chopped
टमाटर ¼ कप बारीक कटे हुएTomato ¼ cut finely chopped
हरा धनिया 2 छोटे चम्मच बारीक कटा हुआGreen coriander 2 tsp finely chopped
नींबू का रस 1 छोटा चम्मचLemon juice 1 tsp
कला नमक ¼ छोटा चम्मचBlack salt ¼ tsp
साधा नमक ¼ छोटा चम्मचSalt ¼ tsp
चाट मसाला ½ छोटा चम्मचChat masala ¼ tsp
लाल मिर्च पाउडर ¼ छोटा चम्मचRed chili powder ¼ tsp
बारीक सेव ¼ कपNylon sev ¼ cup

 

स्वीट कॉर्न भेल बनाने की विधि

भेल किसे पसंद नहीं होती, पर आज हम बनाने जा रहे है एक अलग तरह की भेल जो की एक बहुत ही स्वादिष्ट और हैल्थी भेल है. आज हम बनाने वाले है स्वीट कॉर्न भेल. इसे स्नैक्स में बनाइये और चाय की चुस्कियों के साथ इसका मजा लीजिये. इसे बनाना तो बहुत ही आसान है. आपको बस स्वीट कॉर्न के दाने और कुछ मसाले चाहिए और बस यह स्वादिष्ट भेल खाने के लिए तैयार है.

स्वीट कॉर्न के दाने बच्चो को  बहुत अच्छे लगते है तो इस भेल को भी बच्चे खूब पसंद करेंगे. इसे आप बच्चो के टिफिन बॉक्स में भी दे सकते हो. अच्छे स्वाद के साथ यह भेल एक हैल्थी स्नैक्स है.

अगर आप हमेशा जैसी रोडसाइड भेल खाने से बोर हो गए हो तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.

तो आइये बनाते है स्वादिष्ट और हैल्थी स्वीट कॉर्न भेल.

 

  1. स्वीट कार्न भेल बनाने के लिए एक प्याले में उबल हुए कॉर्न के दाने लीजिये.
  2. फिर उसमे कटा हुआ प्याज, कटे टमाटर, हरा धनिया, नींबू का रस, काला नमक, साधा नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सारी चीजों को चम्मच से मिला दीजिए.

 

स्वीट कार्न भेल बन कर तैयार है. इसे एक प्लेट में निकाल कर ऊपर से बारीक सेव डाल कर सभी को सर्व कीजिए और चटपटी स्वीट कार्न भेल का मजा लीजिए.

 

 

Preparation Method of Sweet Corn Bhel

Who does not like bhel, but today we are going to make a different type of bhel which is a very tasty and healthy bhel. Today we are going to make sweet corn bhel. Make it in a snack and enjoy it with a cup of tea. It is very easy to make. All you need is boiled sweet corn kernels and some spices and this delicious bhel is ready to eat.

Children like sweet corn kernels, then they like this bhel too. You can also give it to children in a tiffin box. This bhel is a healthy snack with good taste.

If you are bored of eating roadside bhel like always, then this is a very good option for you.

So let’s make delicious and healthy sweet corn bhel.

 

  1. To make sweet corn bhel, take boiled sweet corn kernels in a bowl.
  2. Then add chopped onion, chopped tomatoes, green coriander, lemon juice, black salt. And plain salt, chaat masala, red chili powder and mix everything with a spoon.

 

Sweet corn bhel is ready. Take it out in a plate and serve it by putting a fine sev. And green coriander on top and enjoy the sweet corn bhel.

 

 

Swad Ke Chatkare Youtube Channel : Subscribe to YouTube Channel

Swad Ke Chatkare Podcast : Apple Podcas